NSP में बड़ा एडमिशन फ्रॉड कांड! MBA सीट दिलाने के नाम पर 5.5 लाख की ठगी — पीड़ित ने SHO को दी शिकायत
(ब्यूरो, चीफ़ राशिद चौधरी)
(SKR NEWS)
दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस इलाके से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां MBA में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक छात्र से लाखों रुपये की ठगी की गई। पीड़ित दीपु कुमार ने P.S. NSP में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कई व्यक्तियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
एडमिशन का झांसा — 10 लाख की डील, 5.5 लाख ले उड़े!
पीड़ित छात्र MBA में एडमिशन चाहता था और इसी दौरान एक महिला अभिलाषा श्रीवास्तव और उसके साथियों ने खुद को JBIMS मुंबई में सेटिंग होने का दावा करते हुए 10 लाख रुपये में एडमिशन कराने की बात कही। विश्वास में लेकर आरोपियों ने 8 अप्रैल 2025 को अलग-अलग खातों में कुल ₹5,50,000 ले लिए।
जिनके खातों में पैसे भेजे गए —
PMBI Medicines,Akshay Jain,,Vishal Jain,
Kartik (फॉर्म कलेक्टर)
सितंबर 2025 में लिस्ट में नाम न आने पर फर्जी वाडा आया सामने।
एडमिशन कंफर्मेशन के नाम पर बहाने शुरू
03 अक्टूबर 2025 शिकायत में कहा गया कि पैसे लेने के बाद आरोपी लगातार बहाने बनाने लगे और एडमिशन की कोई पुष्टि नहीं दी।
धमकी और दबाव — पैसे वापसी से साफ इनकार
जब पीड़ित ने पैसे वापसी और एडमिशन का सबूत मांगा, तो आरोपियों ने न सिर्फ इनकार किया बल्कि धमकाना भी शुरू कर दिया।
मानसिक तनाव, धोखाधड़ी और लगातार धमकियां
पीड़ित ने बताया कि वह अब मानसिक तनाव, डर और अवसाद की स्थिति में है क्योंकि आरोपी लगातार धमकियां दे रहे हैं।
(SF-36, Pearl Omaxe Tower, Netaji Subhash Place, Delhi)
ED EDU IMPULSE (कंसल्टेंसी) तथा आरोपियों की ऑफिस लोकेशन ।Omaxe Pearls Tower,NSP।पर
त्वरित छापा व रिकॉर्डिंग की जांच।
SHO NSP को कार्रवाई की मांग
पीड़ित:दीपू कुमार ,विजय विहार रोहिणी निवासी ने आरोप लगाया है कि यह पूरा एक एडमिशन रैकेट है जो भोले-भाले छात्रों से लाखों रुपये हड़पता है। पीड़ित ने तुरंत कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
इस फर्जी वाडा साफ ज़ाहिर करता है राजधानी दिल्ली में (कंसल्टेंसी) के नाम पर छात्रों को लुटा जा रहा है और प्रशासन फिर भी खामोश है जाल साजो को कैसे छूट मिली हुई है।
अब देखना होगा ख़बर प्रकाशित होने के बाद भी पुलिस प्रशासन की आंख खुलती है या नहीं,कब तक इन चारसों20 धोखे बाज लोगों को पकड़ा जाएगा।
नोट: जिन खातों में पेमैंट ली गई है अगर उन लोगों को पकड़ा जाए तो पूरे केस में शामिल सभी आरोपी शिकंजे में आना कोई बड़ी बात नहीं।