AGMUT कैडर के 2013 बैच IPS अधिकारियों को बड़ी तरक्की
22 अफसर Selection Grade (Level-13) में प्रमोट, आदेश जारी
नई दिल्ली।(ब्यूरो रिपोर्ट | SKR News)
केंद्र सरकार ने AGMUT कैडर के 2013 बैच के IPS अधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। Screening Committee की 08 दिसंबर 2025 को हुई बैठक की सिफारिशों के आधार पर कुल 22 IPS अधिकारियों को Selection Grade (Pay Matrix Level-13) में पदोन्नति दी गई है। यह पदोन्नति 01 जनवरी 2026 से या फिर चार्ज संभालने की तारीख से (जो भी बाद में हो) प्रभावी होगी।
जारी आदेश के अनुसार जिन अधिकारियों को Selection Grade में प्रमोट किया गया है, उनमें प्रमुख रूप से आशीष कुमार मिश्रा, नागपुरे अमोद अशोक, दाराडे शरद भास्कर, वी. हरेश्वर स्वामी, विचित्र वीर, जिमी चिराम, अंकित चौहान, प्रशांत प्रिया गौतम, गुरिंदरपाल सिंह, अपूर्वा गुप्ता, अंकित कुमार सिंह, विकास कुमार, मोहद. इरशाद हैदर, कुमार ज्ञानेश, संजीव कुमार यादव, अनिल कुमार लाल, राजेंद्र प्रसाद मीणा, अल्ताफ अहमद शाह, बकर हुसैन समून, अज़ाज अहमद भट, रंजीत सिंह सम्याल और मोहद. यासीन किचलू शामिल हैं।
प्रोफॉर्मा प्रमोशन भी मंजूर
इसके अलावा, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात AGMUT कैडर (2013 बैच) के चंदन कोहली, IPS और सुरेंद्र चौधरी, IPS को भी Selection Grade (Level-13) में प्रोफॉर्मा प्रमोशन प्रदान किया गया है। आदेश के मुताबिक यह प्रोफॉर्मा पदोन्नति 01 जनवरी 2026 से लागू होगी और वास्तविक आधार पर उनके कैडर में तैनात तत्काल कनिष्ठ अधिकारियों के चार्ज संभालने की तारीख से प्रभावी मानी जाएगी।
प्रशासनिक हलकों में स्वागत
इस निर्णय को AGMUT कैडर में कार्यरत अधिकारियों के लिए मनोबल बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है। Selection Grade में प्रमोशन से अधिकारियों की जिम्मेदारियाँ, अधिकार और प्रशासनिक भूमिका और अधिक सुदृढ़ होगी।