रोहिणी ज़िले में चोरों का आतंक! अमन विहार में बेखौफ़ चोरनी कैमरे में कैद — पुलिस अब तक बेबस!
दिल्ली के रोहिणी ज़िला थाना अमन विहार इलाके में चोरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है।
एच-3/34 स्थित एक घर में रात के समय परिवार के सोते हुए चोरनी घर में घुस आई और दो मोबाइल फोन व करीब 20 हज़ार रुपये चोरी कर फरार हो गई।
सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर चोरनी की करतूत कैमरे में साफ़ कैद हुई। हैरानी की बात यह है कि यह वही चोरनी है जो कुछ दिन पहले पड़ोस में चोरी की वारदात के दौरान पकड़ी गई थी और मौके पर जुर्म कबूलते हुए वीडियो में दिखाई दी थी।
पीड़ित परिवार ने बताया कि बीट पुलिस कर्मियों को सीसीटीवी फुटेज सौंपने के बावजूद आरोपी अब तक खुली घूम रही है।
परिवार अब वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से न्याय की गुहार लगा रहा है, ताकि चोरी की रकम और मोबाइल वापस मिल सकें और इलाके में फैले चोरों के आतंक पर रोक लग सके।
> अमन विहार में चोरनी का आतंक — सीसीटीवी में कैद, पुलिस अब तक खाली हाथ!