रिश्वतखोर हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई
दिल्ली पुलिस पर एक बार फिर भ्रष्टाचार का धब्बा लग गया है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजधानी दिल्ली के अशोक विहार थाने में तैनात एक हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते हुए धर दबोचा।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी हेड कांस्टेबल और एक सब-इंस्पेक्टर ने एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज की जाने वाली एफआईआर को दबाने के एवज में ₹3 लाख की मोटी रकम की मांग की थी। लंबी बातचीत के बाद मामला ₹2 लाख में तय हुआ और आरोपी ने पहले किस्त के तौर पर ₹1 लाख 25 अगस्त को देने की शर्त रखी।
सीबीआई ने शिकायती सूचना पर जाल बिछाया और तय समय पर जब हेड कांस्टेबल शिकायतकर्ता से ₹1 लाख की पहली किस्त ले रहा था, तभी उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
अधिकारियों का कहना है कि आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले में जुड़े अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी जांच के घेरे में है।
सीबीआई का दावा है कि यह कार्रवाई भ्रष्ट पुलिसकर्मियों के खिलाफ उनकी ज़ीरो टॉलरेंस पॉलिसी का हिस्सा है। एजेंसी ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि उनसे कभी भी रिश्वत की मांग की जाए तो तुरंत सीबीआई से संपर्क करें।
शिकायत दर्ज करने के लिए सीबीआई ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:
📞 011-24367887
📱 9650394847
---