रोहिणी सेक्टर-17 डबल मर्डर कांड: जन्मदिन की खुशियां मातम में बदलीं, पति ने पत्नी और सास की बेरहमी से की हत्या
रिपोर्ट:( सियासत का राज़)
दिल्ली की राजधानी एक बार फिर खून से सनी सनसनीखेज वारदात से दहल उठी। रोहिणी सेक्टर-17 के A-3/158, तीसरी मंजिल पर 30 अगस्त 2025, शाम करीब 3:50 बजे पुलिस को PCR कॉल मिली कि घर के अंदर दो महिलाओं की लाशें खून से लथपथ पड़ी हैं।
मृतिका फ़ाइल फोटो
"" मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो पूरा कमरा खून से सना था। दोनों मृतक की पहचान हुई –
1️⃣ कुसुम सिन्हा (63 वर्ष) – पत्नी स्व. उमेश कुमार,
2️⃣ प्रिया सेहगल (34 वर्ष) – पत्नी योगेश सेहगल।
""कॉल करने वाला मेघ सिन्हा (30 वर्ष) था, जो मृतका प्रिया का भाई है। उसने बताया कि 28 अगस्त को उसकी मां कुसुम अपनी बेटी प्रिया के बेटे चिराग का जन्मदिन मनाने आई थीं। इसी दौरान प्रिया और उसके पति योगेश सेहगल के बीच तौहफ़ों को लेकर झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ा तो मां कुसुम वहीं रुक गईं ताकि मामला शांत करवा सकें।
लेकिन आज जब मेघ ने मां से फोन पर बात करनी चाही तो कॉल रिसीव नहीं हुई। वह बहन के घर पहुंचा तो दरवाजा बाहर से बंद मिला और पास ही खून के धब्बे दिखाई दिए। शक होने पर ताला तोड़ा गया तो अंदर का नजारा खौफनाक था – मां और बहन लहूलुहान पड़ी थीं।
"" गिरफ्तार हुआ आरोपी पति
मेघ ने सीधे आरोप लगाया कि प्रिया का बेरोज़गार पति योगेश सेहगल ने दोनों की हत्या की है और अपने बच्चों को लेकर फरार हो गया है।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश सेहगल को गिरफ्तार कर लिया। उसके कपड़े खून से सने मिले और पास से ही चाकू/कैंची (हत्यार का औजार) बरामद किया गया।
"" क्राइम टीम और FSL मौके पर पहुंची और सबूत इकट्ठा किए। पुलिस का कहना है कि हत्या का कारण घरेलू कलह और लगातार झगड़े रहे।
"" रोहिणी डबल मर्डर कांड ने पूरे इलाके को दहला दिया है। जन्मदिन की खुशियों के बीच हुआ यह खूनी खेल रिश्तों के कड़वे सच को उजागर करता है।