विजय विहार में चाकू की नोक पर लूट करने वाले दो कुख्यात अपराधी दबोचे
7 साल और 5 साल की सज़ा काटकर जमानत पर छूटे थे दोनों, फिर लौटे जुर्म की दुनिया में
SKR NEWS EXCLUSIVE हेडलाइन:
दिल्ली, 30 अगस्त 2025:
क्राइम ब्रांच, नॉर्दर्न रेंज-1 की टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली के दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अपराधियों के नाम हैं—
भवेश उर्फ भव्य, उम्र 25 वर्ष, निवासी विजय विहार
दीपक उर्फ जुड़ी, उम्र 24 वर्ष, निवासी बुद्घ विहार
दोनों पर विजय विहार थाना क्षेत्र में चाकू की नोक पर मोबाइल और जेवरात लूटने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के पास से ओप्पो मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद किया है।
--- कैसे पकड़े गए अपराधी?
क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक उर्फ जुड़ी मंगोलपुरी इलाके में और भवेश उर्फ भव्य लाल क्वार्टर्स, सेक्टर-4 रोहिणी के पास छिपे हुए हैं।
ACP अशोक शर्मा और DCP हर्ष इंदोरा की देखरेख में इंस्पेक्टर पुखराज सिंह की टीम ने जाल बिछाकर दोनों को 29 अगस्त की रात दबोच लिया।
--- वारदात का खुलासा
21 अगस्त की रात 10:15 बजे, पीड़िता स्मिता रेखा पानी भर रही थी तभी दोनों अपराधियों ने उस पर हमला किया।
चाकू दिखाकर मोबाइल और पर्स (₹2000 नकद) छीना
कान से सोने की बाली भी झपट ली
महिला को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए
--- आपराधिक इतिहास
"भवेश उर्फ भव्य
कई लूट और हत्या के मामलों में शामिल
7 साल जेल में काटकर अप्रैल 2025 में जमानत पर बाहर आया
गांजे का आदी
" दीपक उर्फ जुड़ी
हत्या और आर्म्स एक्ट के मामले में दोषी
5 साल जेल में रहकर मई 2025 में जमानत पर बाहर आया
स्मैक का आदी
--- पुलिस का बयान
डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदोरा ने कहा:
“दोनों आरोपी पहले भी हत्या के मामलों में जेल की सज़ा काट चुके हैं और जमानत पर बाहर आने के बाद फिर अपराध की दुनिया में लौट आए थे। अब इन्हें सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।”
---"जमानत पर छूटे दो खूंखार अपराधी फिर लौटे जुर्म की राह पर, विजय विहार लूटकांड में क्राइम ब्रांच ने दबोचा"