Type Here to Get Search Results !

CRIME BRANCH DELHI की बड़ी सफलता — 11 साल पुराना मर्डर केस सुलझा!

CRIME BRANCH DELHI की बड़ी सफलता — 11 साल पुराना मर्डर केस सुलझा!

दिल्ली | (सियासत का राज न्यूज)
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने 11 साल से फरार एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनी फैला दी है। यह आरोपी 2014 में थाना रंहोला में हुए सनसनीखेज मर्डर केस में वांछित था और 2015 से कोर्ट द्वारा Proclaimed Offender (PO) घोषित किया गया था।
11 साल से फरार — 3 राज्यों में छिपता रहा!

आरोपी पिछले एक दशक से राजस्थान, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में लगातार ठिकाने बदलते हुए पुलिस की पकड़ से बचता रहा। अपना नाम, पहचान और ठिकाने बदलकर यह बार-बार कानून से बच निकलता था, लेकिन क्राइम ब्रांच की सूझबूझ और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आखिरकार इसका खेल खत्म हो गया।
कासगंज (UP) से दबोचा गया आरोपी

काफी समय से ट्रैकिंग और इनपुट्स पर काम कर रही स्पेशल टीम ने आरोपी की मूवमेंट को चिन्हित किया और उत्तर प्रदेश के कासगंज जिले से उसे गिरफ्तार कर लिया।
स्पेशल टीम की जबरदस्त ऑपरेशन सफलता

यह कामयाबी मिली इंस्पेक्टर पुख़राज सिंह की अगुवाई में,
ACP अशोक शर्मा के निर्देशन में,
और पूरे ऑपरेशन की निगरानी DCP श्री पंकज कुमार द्वारा की गई।

टीम ने न सिर्फ आरोपी को ट्रेस किया, बल्कि उसे बिना किसी हंगामे के गिरफ्तार करके 11 साल से लंबित इस गंभीर केस पर पूर्ण विराम लगा दिया।
क्राइम ब्रांच के लिए बड़ी उपलब्धि

इस गिरफ्तारी के साथ 2014 के इस मर्डर केस की जांच एक बड़े मोड़ पर पहुंच चुकी है। 11 वर्षों से न्याय की प्रतीक्षा कर रहे केस में अब कार्रवाई तेज होने की उम्मीद है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad