दिल्ली में NDPS के कुख्यात फरार आरोपी गिरफ्तार
, 4 साल से पुलिस को दे रहा था चकमा,
“NDPS केस का मोस्ट वांटेड अपराधी जाफर हुसैन आख़िरकार गिरफ्तार — 4 साल से अदालत और पुलिस को दे रहा था चकमा!”
नई दिल्ली, 29 नवंबर 2025 | रिपोर्ट (SKR NEWS)
दिल्ली क्राइम ब्रांच की नॉर्दर्न रेंज-I की टीम ने NDPS एक्ट के एक कुख्यात फरार आरोपी जाफर हुसैन को हिरासत में लेकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी पिछले 4 साल से फरार चल रहा था और अदालत द्वारा जारी नॉन बेलेबल वारंट (NBW) का उल्लंघन करते हुए लगातार पुलिस से बचता घूम रहा था।
3 नवंबर 2025 को स्पेशल जज श्री वीरेंद्र सिंह (तिस हज़ारी कोर्ट, दिल्ली) ने आरोपी के बार-बार कोर्ट में गैरहाज़िर रहने के कारण NBW जारी किया था।
--- मामला क्या था? (Gist of Incident)
24 अगस्त 2018 को गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने आरोपी जाफर हुसैन को झुग्गी LNJP हॉस्पिटल, दिल्ली गेट से गिरफ्तार किया था।
उस वक्त वह अपने साथी को स्मैक की सप्लाई देने पहुंचा था। तलाशी लेने पर 510 ग्राम स्मैक बरामद हुई — जो NDPS एक्ट की बड़ी बरामदगी मानी जाती है।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। बाद में उसे जमानत मिल गई, लेकिन वह कोर्ट की शर्तों का उल्लंघन कर फरार हो गया और 4 साल तक पुलिस से बचता रहा।
--- सूचना और ऑपरेशन का पूरा ऑपरेशन (Information Team & Operation)
25 नवंबर 2025 को क्राइम ब्रांच की टीम को आरोपी के छिपे होने की अहम जानकारी मिली। इसके बाद एक स्पेशल टीम गठित की गई:
विशेष टीम के अधिकारी:
इंस्पेक्टर पुखराज (टीम इंचार्ज)
SI निरंजन,ASI पवन,ASI प्रेम वीर,ASI प्रदीप,HC नरेंद्र,HC हरजीत,HC मुकेश,Ct मनोज,HC सचिन सुपरविजन: ACP अशोक शर्मा, NR-I
कैसे हुआ आरोपी का लोकेशन ट्रैक?
ASI प्रेम वीर और HC नरेंद्र ने लगातार तकनीकी और मैदानी जानकारी जुटाकर आरोपी की मूवमेंट को ट्रैक किया। 25 नवंबर को दोनों को एक पक्की सूचना मिली:
जाफर हुसैन हरियाणा के जिला झज्जर के गांव दादरी टोये में छिपा हुआ है।
सूचना मिलते ही टीम ने त्वरित एक्शन लेते हुए गांव में छापेमारी की और आरोपी को काबू कर लिया।
आरोपी का प्रोफाइल (Profile of Accused)
नाम: जाफर हुसैन
पिता का नाम: सराफत हुसैन
जन्म: 01/07/1996
मोहल्ला शहवाजपुर, थाना व तहसील- सहसवान, जिला बदायूं, यूपी शिक्षा: 12वीं तक सरकारी स्कूल, सहसवान
पारिवारिक स्थिति: गरीब परिवार, शराब का आदी
परिवार: माता-पिता, 2 भाई और 3 बहनें
गिरफ्तारी स्थान: गांव दादरी टोये, जिला झज्जर, हरियाणा
जमानत मिलने के बाद वह लगातार लोकेशन बदलते हुए पुलिस को चकमा देता रहा।
क्राइम ब्रांच की बड़ी उपलब्धि
इस गिरफ्तारी से NDPS केस में लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी की गिरफ्तारी हुई, जिससे जांच को गति मिलेगी।
यह ऑपरेशन क्राइम ब्रांच की उत्कृष्ट इंटेलिजेंस, त्वरित एक्शन और टीमवर्क का शानदार उदाहरण है।
रिपोर्ट: SKR NEWS – सियासत का राज़