गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर रोहिणी में भव्य भंडारा, सेवा भावना से जीते लोगों के दिल
(एस के आर न्यूज)
दिल्ली रोहिणी से रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
दिल्ली रोहिणी में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर समाजसेवी डॉ. राजेश सहगल (बोबी सहगल) द्वारा भंडारे का भव्य आयोजन
दिल्ली, रोहिणी — गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के शुभ अवसर पर रोहिणी में समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले डॉ. राजेश सहगल (बोबी सहगल) ने भव्य भंडारा आयोजित किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, वरिष्ठ नागरिक, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए।
डॉ. राजेश सहगल, जो कि सहगल मेमोरियल सोसायटी के संस्थापक और अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन के वाइस चेयरमैन हैं, समाज सेवा की मिसाल बने हुए हैं। उनका नाम रोहिणी में सेवा और मानवता के प्रतीक के रूप में जाना जाता है।
बोबी सहगल ने हमेशा जनसेवा को प्राथमिकता दी है। जब वे बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में सदस्य रहे, तब उन्होंने स्वास्थ्य जागरूकता कैंप आयोजित कर हजारों लोगों को लाभान्वित किया और एम्बुलेंस की निशुल्क सेवा शुरू की, जो आज भी जरूरतमंदों की मदद कर रही है।
गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के इस मौके पर उन्होंने अपनी संस्था के सहयोग से भंडारे में पेस्ट्री, फ्रूट जूस, कोल्ड ड्रिंक आदि वितरित कर श्रद्धालुओं की सेवा की। पूरे आयोजन के दौरान सेवा भावना और भाईचारे का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।
डॉ. सहगल ने कहा — “गुरु नानक देव जी ने हमेशा सेवा, समानता और सत्य के मार्ग पर चलने का संदेश दिया है। उसी प्रेरणा से हम हर त्यौहार को मानव सेवा के रूप में मनाते हैं।”
भंडारे में उपस्थित बुजुर्गों ने डॉ. सहगल को आशीर्वाद दिया और लोगों ने उनकी सेवाओं की सराहना की।
अंत में, सहगल मेमोरियल सोसायटी और अखिल भारतीय मानवाधिकार मिशन की टीम की ओर से सभी देशवासियों को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं और शुभ आशीष।
सियासत का राज़ न्यूज की तरफ से —
एडिटर राशिद चौधरी की रिपोर्ट टीम की ओर से गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर देशवासियों को शुभकामनाएं।