“माँ के नाम एक पेड़, दिल्ली के नाम हरियाली”
रक्षा बंधन के पवित्र मौके पर राखी बंधवाकर भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते का सम्मान किया,
(ब्यूरो चीफ: राशिद चौधरी)
सियासत का राज़ स्पेशल
दिल्ली को स्वच्छ और हरित बनाने के संकल्प के साथ रोहिणी ज़ोन में "दिल्ली – कचरा मुक्त" मिशन के तहत एक अनोखी पहल देखने को मिली। इस बार अभियान सिर्फ सफ़ाई तक सीमित नहीं रहा, बल्कि इसमें “एक पेड़ माँ के नाम” जैसी भावनात्मक थीम जोड़कर इसे जन-जन से जोड़ा गया।
रक्षा बंधन के पावन पर्व पर, रोहिणी ज़ोन के उप आयुक्त प्रेम कुमार मंडल ने राखी बंधवाकर भाई-बहन के इस पवित्र रिश्ते का सम्मान किया, वहीं SS होशियार सिंह ने भी राखी बंधवाकर इस परंपरा को निभाया। इस मौके पर हर किसी के दिल में प्रकृति और रिश्तों के प्रति प्रेम का संदेश गूंजता रहा।
अभियान की खास झलकियां:
एमसीडी दफ़्तरों, स्कूलों, पार्कों और हरित पट्टियों में एक साथ 11,500 पौधों का रोपण।
हर नागरिक को अपनी माँ के नाम एक पेड़ समर्पित करने का संदेश, ताकि प्रकृति से भावनात्मक जुड़ाव बने।
क्षेत्रीय पार्षदों, RWA, MCD अधिकारियों, कर्मचारियों और स्कूली बच्चों की जबरदस्त भागीदारी।
इसके साथ ही, पूरे ज़ोन में चला मेगा सफ़ाई मिशन—
बाज़ारों से लेकर आवासीय कॉलोनियों, पार्कों, सामुदायिक शौचालयों और पिछली गलियों तक गहन सफ़ाई।
दीवारों पर स्वच्छता और हरियाली पर प्रेरक पेंटिंग्स, अवैध पोस्टर-बैनर हटाने और शहर को सुंदर बनाने की कार्रवाई भी हुई।
रोहिणी ज़ोन का यह संयुक्त प्रयास न सिर्फ सफ़ाई और हरियाली की ओर एक बड़ा कदम है, बल्कि यह इस बात का उदाहरण भी है कि जब प्रशासन, नागरिक और छात्र एक साथ मिलकर काम करते हैं तो शहर सिर्फ साफ़ नहीं, बल्कि गर्व से हरा-भरा भी हो सकता है।