दिल्ली को कूड़े से आज़ादी – तिरंगा यात्रा और स्वच्छता अभियान ने जगाई देशभक्ति और सफाई की लौ
(ब्यूरो चीफ़ राशिद चौधरी)
(सियासत का राज़)
दिल्ली नगर निगम के नजफगढ़ ज़ोन में आज का दिन वाकई ऐतिहासिक और प्रेरणादायक रहा।
"दिल्ली को कूड़े से आज़ादी" अभियान के तहत एक भव्य तिरंगा यात्रा और स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसने एक साथ दो संदेश दिए —
एक तरफ आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना, और दूसरी तरफ स्वच्छ, स्वस्थ दिल्ली का संकल्प।
सुबह से ही ज़ोन के विभिन्न वार्डों से कर्मचारी, अधिकारी, स्थानीय नागरिक और आरडब्ल्यूए सदस्य तिरंगे हाथों में लिए जुटने लगे।
सैकड़ों लोगों का यह कारवां देशभक्ति के गीतों के साथ आगे बढ़ा। भीगते मौसम और बादलों की हल्की बूंदाबांदी के बीच भी हर चेहरे पर जोश और जज़्बा साफ नज़र आया।
आयोजन की अगुवाई ज़ोन के अधिकारियों और स्वच्छता निरीक्षकों ने की।
पीली रिफ्लेक्टिव जैकेट पहने सफाई सैनिकों ने न सिर्फ तिरंगा लहराया बल्कि रास्ते में जगह-जगह फैले कूड़े को उठाकर लोगों को साफ-सफाई का सीधा संदेश दिया।
बैनर पर लिखा नारा —
"दिल्ली को कूड़े से आज़ादी – स्वच्छ दिल्ली, स्वस्थ दिल्ली"
ने इस कार्यक्रम का सार बता दिया।
तिरंगा यात्रा के दौरान लोगों ने नारे लगाए:
"स्वच्छ भारत – स्वस्थ भारत"
"कूड़े से आज़ादी – यही सच्ची आज़ादी"
स्थानीय निवासियों ने भी अपने घरों से निकलकर प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया और कई बच्चों ने भी तिरंगे हाथ में लेकर रैली में हिस्सा लिया।
यह आयोजन सिर्फ एक सफाई ड्राइव नहीं, बल्कि एक जन आंदोलन था, जो यह याद दिलाता है कि
स्वच्छता सिर्फ नगर निगम की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
नजफगढ़ ज़ोन की यह तिरंगा यात्रा और स्वच्छता रैली अब पूरे दिल्ली में एक प्रेरणा बनकर फैल रही है,
और यह संदेश दे रही है कि जब देशभक्ति और स्वच्छता मिल जाएं, तो हर गली–मोहल्ला चमक उठता है।