Type Here to Get Search Results !

सुल्तानपुरी पुलिस का देशभक्ति से लबरेज़ तिरंगा मिशन

सुल्तानपुरी पुलिस का देशभक्ति से लबरेज़ तिरंगा मिशन 

(ब्यूरो चीफ राशिद चौधरी)
– सियासत का राज़ की स्पेशल रिपोर्ट
बाहरी जिला:दिल्ली के सुल्तानपुरी में आज का नज़ारा कुछ अलग ही था — गलियों से लेकर मुख्य सड़कों तक हर ओर तिरंगे की शान लहरा रही थी और इस जोश की अगुवाई कर रही थी सुल्तानपुरी थाना पुलिस।
“हर घर तिरंगा – हर दिल हिंदुस्तानी” के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने के लिए पुलिसकर्मी खुद सड़कों पर उतरे, हाथों में तिरंगा थामे, देशभक्ति के नारे बुलंद करते हुए।
 स्कूल से लेकर बाज़ार तक तिरंगा यात्रा
पुलिसकर्मियों ने स्थानीय स्कूलों में बच्चों के साथ कदम से कदम मिलाकर रैली निकाली। छात्राओं के हाथों में तिरंगा, चेहरे पर गर्व और आंखों में चमक – यह तस्वीरें बताती हैं कि आज़ादी का जज़्बा पीढ़ियों को जोड़ता है।
 बाज़ारों में गूंजा ‘वंदे मातरम्’
तंग गलियों और भीड़भाड़ वाले बाज़ारों में पुलिस दल ने तिरंगा लेकर मार्च किया। दुकानदारों, राहगीरों और बच्चों ने खुलकर स्वागत किया। हर कोने से तिरंगा लहराता दिखाई दिया।
 थाने से एकजुटता का पैग़ाम
थाना सुल्तानपुरी के बाहर पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिक एक साथ तिरंगा लहराते नज़र आए। “अमृत महोत्सव” के इस अभियान में पुलिस और जनता की यह एकजुटता वाकई काबिले-तारीफ़ है।

 तिरंगा बाइक रैली ने बढ़ाया जोश
मोटरसाइकिलों पर सवार पुलिसकर्मियों का काफ़िला, हवा में लहराते दर्जनों तिरंगे, और सड़कों पर गूंजते देशभक्ति के गीत – यह दृश्य हर देखने वाले के दिल में गर्व भर रहा था।
सुल्तानपुरी पुलिस ने सिर्फ क़ानून-व्यवस्था संभालने का नहीं, बल्कि देशभक्ति का परचम लहराने का भी काम किया है। यह तस्वीरें साबित करती हैं कि जब पुलिस और जनता एक साथ खड़ी हो जाएं, तो तिरंगे की ताक़त और भी बढ़ जाती है।

– सियासत का राज़ की स्पेशल रिपोर्ट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad