Type Here to Get Search Results !

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के नकली प्रोडक्ट्स जब्त

दिल्ली में क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, 20 लाख के नकली प्रोडक्ट्स जब्त

संवाददाता:(सियासत का राज़)
दिल्ली। 31 अगस्त 2025।
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने नकली प्रोडक्ट बनाने वाले एक बड़े सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। उत्तरी रेंज-I की इस कार्रवाई में All Out Ultra, Good Knight, Godrej Hit, Godrej Soap जैसे मशहूर ब्रांडों की डुप्लीकेट फैक्ट्री का पर्दाफाश हुआ। मौके से करीब 20 लाख रुपये के नकली प्रोडक्ट्स और भारी मात्रा में मशीनरी, पैकिंग मैटेरियल बरामद किए गए हैं।

 तीन आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है:

अंकित मित्तल (34) – सेक्टर 16 रोहिणी निवासी, 8वीं तक पढ़ा हुआ, दो बच्चों का पिता। यह नकली माल की सप्लाई करता था।

हैप्पी गोयल (36) – सेक्टर 16 रोहिणी निवासी, 8वीं पास, शराब का आदी। यह All Out और Good Knight की नकली मैन्युफैक्चरिंग करता था।

नरेश सिंह (37) – शिव विहार, नांगलोई निवासी, 6वीं पास, मूलतः कानपुर का रहने वाला। यह Hit Mosquito Spray का नकली माल बनाता था।


 ऑपरेशन कैसे हुआ सफल

क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि रोहिणी इलाके में एक गोदाम में नकली सामान तैयार किया जा रहा है।

टीम ने 27 अगस्त को रेड की और बड़ी मात्रा में Godrej Soap, All Out Ultra, Good Knight Refill, Hit Spray आदि नकली सामान जब्त किया।

छापे के दौरान कंपनियों के ऑथराइज्ड प्रतिनिधियों को बुलाकर प्रोडक्ट्स की जांच कराई गई। वे सभी नकली पाए गए।

 जब्त सामान

डुप्लीकेट Godrej Soap – 5220 पीस

डुप्लीकेट All Out Ultra – 3500 पीस

डुप्लीकेट Good Knight Liquid Refill – 2160 पीस

डुप्लीकेट Hit Mega Pack (700ml/400ml) – हजारों पीस

 पुलिस का बयान

डीसीपी क्राइम ब्रांच हर्ष इंदौरा, IPS ने कहा –
"यह कार्रवाई उपभोक्ताओं को सुरक्षित रखने और असली कंपनियों के हितों की रक्षा के लिए की गई है। नकली सामान बेचने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम किया जाएगा।"

--- यह मामला FIR नंबर 227/25 में दर्ज किया गया है। आरोपियों पर आईपीसी की गंभीर धाराओं के साथ कॉपीराइट एक्ट के तहत केस चलाया जाएगा। पुलिस का कहना है कि आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

 दिल्ली क्राइम ब्रांच की यह कार्रवाई नकली प्रोडक्ट्स के कारोबार पर तगड़ा झटका है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad