स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अनूठा संदेश – रोहिणी जोन उपायुक्त प्रेम कुमार मंडल की अगुवाई में Japanese Park में चला विशेष अभियान
सियासत का राज़ न्यूज | स्पेशल रिपोर्ट
दिनांक: 12 जुलाई 2025
दिल्ली | रोहिणी ज़ोन
रोहिणी ज़ोन में स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर एक बार फिर जागरूकता का सशक्त संदेश देखने को मिला, जब उपायुक्त श्री प्रेम कुमार मंडल की विशेष देखरेख में "सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ" (#SafaiApnaoBimaariBhagao) अभियान के तहत एक Mass Awareness Drive का आयोजन Japanese Park, सेक्टर 11, वार्ड 22 में किया गया।
इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करना, कचरा प्रबंधन, डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव और सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता को प्राथमिकता देना रहा।
इस दौरान स्थानीय निवासियों, विद्यार्थियों, एनजीओ कार्यकर्ताओं और सफाई कर्मचारियों की भागीदारी भी सराहनीय रही। कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर प्रदर्शनी और जन संवाद जैसे रचनात्मक माध्यमों से स्वच्छता का संदेश दिया गया।
उपायुक्त प्रेम कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा:
> "स्वच्छता केवल सरकारी जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है। रोहिणी ज़ोन को हम सभी मिलकर एक स्वच्छ और स्वस्थ क्षेत्र बनाएंगे।"
उन्होंने बताया कि इस प्रकार के अभियान लगातार चलाए जाएंगे ताकि स्वच्छता जन आंदोलन का रूप ले सके।
---SKR News विशेष टिप्पणी:
प्रेम कुमार मंडल जैसे अधिकारी यदि इसी प्रकार जनभागीदारी से प्रशासनिक योजनाओं को धरातल पर लाते रहे, तो निस्संदेह दिल्ली का भविष्य अधिक स्वच्छ, स्वस्थ और जागरूक होगा।
---रिपोर्ट: SKR न्यूज टीम