दिल्ली पुलिस में बड़े पैमाने पर तबादले, ज्वाइंट CP और DCP स्तर के अधिकारियों की तैनाती में अहम बदलाव
विशेष समाचार | सियासत का राज़ | 14 जुलाई 2025
नई दिल्ली:दिल्ली के उपराज्यपाल द्वारा 14 जुलाई 2025 को दो महत्वपूर्ण तबादला आदेश जारी किए गए हैं। इन आदेशों के तहत कई वरिष्ठ आईपीएस व डैनीप्स अधिकारियों की नई तैनाती की गई है, जिससे दिल्ली पुलिस की कार्यप्रणाली में नए आयाम जुड़ने की संभावना है।
--- पहला आदेश:
श्री विक्रमजीत सिंह (IPS:2006) को ज्वाइंट सीपी (सिक्योरिटी) के पद से स्थानांतरित कर ज्वाइंट सीपी (एंटी-करप्शन), GNCTD में नियुक्त किया गया है।
वह इस पद पर श्री मधुर वर्मा (IPS:2005) की जगह लेंगे, जिन्हें दिल्ली पुलिस में शामिल किया गया है।
--- दूसरा आदेश:
दिल्ली पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर उपराज्यपाल ने नीचे दिए गए अधिकारियों के तत्काल प्रभाव से तबादले/तैनाती के आदेश दिए हैं:
क्रम अधिकारी का नाम वर्तमान पद नया पद
1 श्री राजेश खुराना (IPS:1994) दिल्ली पुलिस में शामिल स्पेशल CP (MD)/दिल्ली पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन
2 श्री नीरज ठाकुर (IPS:1994) स्पेशल CP (MD)/हाउसिंग + विजिलेंस स्पेशल CP (प्रोविजनिंग व फाइनेंस + विजिलेंस)
3 सुश्री गरिमा भटनागर (IPS:1994) स्पेशल CP (प्रोविजनिंग व फाइनेंस) स्पेशल CP/EOW
4 श्री धीरज कुमार (IPS:2004) ज्वाइंट CP (डायरेक्टर, पुलिस अकादमी) ज्वाइंट CP/Armed Police
5 श्री एम.एन. तिवारी (IPS:2004) ज्वाइंट CP/Armed Police ज्वाइंट CP/सिक्योरिटी
6 श्री मधुर वर्मा (IPS:2005) दिल्ली पुलिस में शामिल ज्वाइंट CP/सेंट्रल रेंज
7 श्री ए.वी. देशपांडे (IPS:2006) ज्वाइंट CP (PCR & कम्युनिकेशन) वही पद + अतिरिक्त चार्ज: लाइसेंसिंग
8 सुश्री नूपुर प्रसाद (IPS:2007) ज्वाइंट CP/लाइसेंसिंग ज्वाइंट CP/EOW
9 श्री जगदेव सिंह (DANIPS:2014) अतिरिक्त DCP/सिक्योरिटी (CDC) अतिरिक्त DCP/ईस्ट जिला (CDC)
10 श्री सुनील (DANIPS:2014) अतिरिक्त DCP/ईस्ट जिला (CDC) अतिरिक्त DCP/नॉर्थ-वेस्ट जिला (CDC)
11 श्री अभिषेक गुप्ता (DANIPS:2016) ACP/मॉडल टाउन अतिरिक्त DCP/सिक्योरिटी (CDC)
--- विशेष टिप्पणी
इन तबादलों से साफ है कि दिल्ली पुलिस अपने संचालन में नई ऊर्जा लाने की दिशा में सक्रिय है। खासतौर पर एंटी करप्शन विंग, EOW, PCR और सिक्योरिटी जैसी महत्वपूर्ण इकाइयों में सशक्त नेतृत्व देने की योजना बनाई गई है।
सियासत का राज़ इस घटनाक्रम पर लगातार नजर बनाए हुए है। बने रहिए हमारे साथ ऐसे ही विश्वसनीय अपडेट्स के लिए।
रिपोर्ट: SKR News
✍️ संपादक: राशिद चौधरी