Type Here to Get Search Results !

"बाल-बाल बचे लोग! रोहिणी सेक्टर 11 के वीर बाजार में बारिश के बाद पेड़ गिरा"


"बाल-बाल बचे लोग! रोहिणी सेक्टर 11 के वीर बाजार में बारिश के बाद पेड़ गिरा"

 एसकेआर न्यूज़ स्पेशल रिपोर्ट
नई दिल्ली, रोहिणी सेक्टर 11:
आज शाम करीब 5 बजे बारिश थमने के तुरंत बाद वीर बाजार बी-8 ब्लॉक, प्रतिभा स्कूल के सामने अचानक एक विशाल पेड़ भरभराकर सड़क पर गिर पड़ा। बाजार में भीड़भाड़ के बावजूद गनीमत रही कि लोगों की सतर्कता और तेजी से हटने की वजह से कोई जनहानि नहीं हुई।
जिस समय यह हादसा हुआ, उस वक़्त साप्ताहिक बाजार पूरी रफ्तार में लग रहा था। पेड़ के गिरते ही दुकानदारों और राहगीरों ने तत्काल प्रतिक्रिया दी और दुकानें तेजी से हटाई गईं। अगर थोड़ी भी देर होती, तो बड़ा हादसा हो सकता था।

क्षत्रिय और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर मशीनों की मदद से पेड़ को काटकर रास्ता साफ करने में जुटी हुई है।
मौके से उठे सवाल:
 वन विभाग को इलाके में लगे जर्जर व कमजोर पेड़ों की तुरंत जांच और निशानदेही करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई जानलेवा हादसा न हो।
 बाजार और स्कूल के पास इस तरह के खतरनाक पेड़ों की नियमित मॉनिटरिंग बेहद जरूरी है।

रिपोर्ट: एस के आर न्यूज़
 स्थल: बी-8 ब्लॉक, प्रतिभा स्कूल के सामने, रोहिणी सेक्टर 11
समय: शाम 5 बजे, बारिश के थमते ही

> आगे सावधानी, तभी सुरक्षित ज़िंदगी!
रोहिणी की जनता और प्रशासन को सतर्क रहने की ज़रूरत।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad