24 घंटे में हत्या का खुलासा: क्राइम ब्रांच ने भोला गैंग के 3 कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार
एस.के.आर. न्यूज़, दिल्ली
दिल्ली, 02 मई 2025:
राजधानी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में 20 वर्षीय युवक सूरज की नृशंस हत्या के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा (नॉर्थ रेंज-1) ने भोला गैंग के तीन कुख्यात अपराधियों को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान अखिल उर्फ माया (30), करण उर्फ गौरव उर्फ जेहरी (27) और अनुराग उर्फ अन्ता (23) के रूप में हुई है। ये तीनों सुल्तानपुरी के निवासी हैं और आपराधिक दुनिया में कुख्यात भोला गैंग से जुड़े हुए हैं।
हत्या की वारदात और मामला दर्ज
यह खौफनाक वारदात 30 अप्रैल 2025 की शाम को घटी, जब सूरज नामक युवक को उसके घर के पास ही भोला गैंग के सदस्यों द्वारा चाकू मारकर निर्ममता से हत्या कर दी गई। प्राथमिक जांच में सामने आया कि यह हमला सुनियोजित था, जिसमें कुल छह हमलावर शामिल थे – अखिल, गौरव, अनुराग, रितिक उर्फ पप्पू, तोमा और राहुल।
हत्या के तुरंत बाद, थाना सुल्तानपुरी में FIR संख्या 316/25 दर्ज की गई, जिसमें भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।
जांच और ऑपरेशन की कार्यवाही
जैसे ही मामला अपराध शाखा को सौंपा गया, तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर पुखराज ने किया, जिसमें एसआई निरंजन, एएसआई पवन, एचसी पवन, एचसी परवीन, एचसी नरेंद्र, एचसी सचिन और कांस्टेबल मनोज शामिल थे। टीम का समन्वय श्री नरेंद्र बेनीवाल, एसीपी/नॉर्थ रेंज-1 की निगरानी में किया गया।
मुख्य भूमिका निभाने वाले एचसी पवन ने गुप्त सूचना नेटवर्क के माध्यम से अपराधियों की सटीक लोकेशन का पता लगाया। 1 मई को जानकारी मिली कि आरोपी जापानी पार्क, सेक्टर-10, रोहिणी में अपने एक संपर्क से मिलने आने वाले हैं। योजना के तहत ट्रैप लगाया गया और तीनों मुख्य आरोपी – अखिल, करण और अनुराग को मौके पर ही धर दबोचा गया।
अभियुक्तों की आपराधिक पृष्ठभूमि
1. अखिल उर्फ माया:
सोनीपत (हरियाणा) के सेवली गांव का रहने वाला अखिल आर्थिक तंगी के चलते अपराध की दुनिया में आया और गैंगस्टर मुकेश उर्फ भोला के संपर्क में आ गया। वह 14 से अधिक संगीन मामलों में पहले ही नामजद है, जिसमें हत्या, लूट, आर्म्स एक्ट आदि शामिल हैं।
2. करण उर्फ गौरव उर्फ जेहरी:
एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाला करण केवल 8वीं कक्षा तक पढ़ा है। पहले मजदूरी करता था, फिर अपराध के रास्ते पर चल पड़ा। वह भी पहले से तीन आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।
3. अनुराग उर्फ अन्ता:
सुल्तानपुरी में 9वीं कक्षा तक पढ़ा यह युवक बेरोजगारी और असहायता में अपराध की ओर मुड़ गया। पहले से दो मामलों में लिप्त अनुराग को अखिल ने गैंगस्टर भोला से जोड़ा था।
गैंग कनेक्शन और मुख्य सरगना
तीनों गिरफ्तार आरोपी दिल्ली के कुख्यात ‘भोला गैंग’ के सक्रिय सदस्य हैं। इस गैंग का सरगना मुकेश उर्फ भोला फिलहाल जहांगीरपुरी थाने में हत्या के एक अन्य मामले में न्यायिक हिरासत में है। यह गैंग दिल्ली के उत्तरी और पश्चिमी इलाकों में डर और अपराध का पर्याय बन चुका था।
दिल्ली पुलिस की तत्परता
इस त्वरित और सफल ऑपरेशन के लिए पुलिस उपायुक्त (अपराध शाखा) हर्ष इंदोरा, आईपीएस ने टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह गिरफ्तारी न केवल न्याय के लिए अहम है, बल्कि यह दर्शाती है कि दिल्ली पुलिस संगठित अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है।”