हरी एनक्लेव फेस-1, किरारी में जल संकट गहराया — डेढ़ महीने से पानी नदारद, प्रदर्शन की तैयारी में स्थानीय लोग
नई दिल्ली, किरारी सुलेमान नगर: राजधानी दिल्ली के बाहरी इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव लगातार लोगों की जिंदगी को कठिन बना रहा है। हरी एनक्लेव फेस-1, जो कि किरारी सुलेमान नगर विधानसभा क्षेत्र में आता है, वहां के बाशिंदे इस समय भारी जल संकट से जूझ रहे हैं। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों को पीने तक का साफ पानी नहीं मिल पा रहा।
स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले डेढ़ महीने से इलाके में एक बूंद पानी नहीं आया है। लोग हर तीन दिन इस आस में रहते हैं कि शायद आज पानी आ जाए, लेकिन हर बार उन्हें निराशा ही हाथ लगती है। दिल्ली जल बोर्ड और क्षेत्रीय प्रशासन की तरफ से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे जनता का आक्रोश अब सड़कों पर उतरने को मजबूर हो गया है।
अधिकारियों की नींद अभी तक नहीं टूटी है, जबकि हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि कई परिवारों को निजी टैंकर मंगवाने पड़ रहे हैं, जो कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए एक बड़ा आर्थिक बोझ बन चुका है।
स्थानीय समाजसेवी चौधरी मुंशेद और गली के अन्य जिम्मेदार नागरिकों ने मिलकर अब बड़ा निर्णय लिया है। उन्होंने कहा है कि अगर पानी की आपूर्ति जल्द से जल्द बहाल नहीं की गई, तो इलाके के सभी महिला और पुरुष मिलकर पीरागढ़ी एक्शन क्षेत्र में धरना-प्रदर्शन और मटका फोड़ आंदोलन करेंगे। यह प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक प्रशासन जागकर इस गंभीर समस्या का समाधान नहीं करता।
एक स्थानीय महिला ने कहा, "हमारे बच्चे प्यासे सो जाते हैं, रोज़ buckets लेकर इधर-उधर पानी के लिए भटकते हैं, और अधिकारी हैं कि AC ऑफिस में बैठे हैं। अगर अब भी नहीं जागे, तो हम मजबूरन सड़क पर उतरेंगे।"
यह कोई एक मोहल्ले की समस्या नहीं है, बल्कि यह सवाल है पूरे सिस्टम की संवेदनहीनता का। अगर राजधानी दिल्ली में यह हाल है, तो बाकी राज्यों में क्या स्थिति होगी, इसकी कल्पना ही डरावनी है।
जनता अब इंतजार नहीं करेगी। हरि एनक्लेव फेस-1 अब चुप नहीं बैठेगा।