विजय विहार पुलिस की बड़ी कार्रवाई: कुख्यात स्नैचर गिरफ्तार, लोडेड देसी पिस्तौल बरामद
संवाददाता (एस के आर न्यूज)
दिल्ली: रोहिणी जिले में अपराध पर नकेल कसने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन पराक्रम के तहत विजय विहार पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस चौकी विजय विहार की गश्ती टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक शातिर स्नैचर/अपराधी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से एक लोडेड देशी पिस्तौल, एक जिंदा कारतूस और एक छीना हुआ मोबाइल फोन बरामद किया गया है।
गुप्त सूचना पर कार्रवाई, पुलिस ने बिछाया जाल
दिल्ली पुलिस की विशेष रणनीति के तहत रोहिणी जिले में लगातार गश्त और पिकेटिंग की जा रही है। इसी क्रम में 19 मार्च 2025 को पुलिस को सूचना मिली कि विजय विहार क्षेत्र में एक कुख्यात स्नैचर सक्रिय है। सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर अजय कुमार यादव (एसएचओ/विजय विहार) के नेतृत्व में एचसी नवीन, कांस्टेबल कुलदीप, आशीष और रविकांत की एक टीम गठित की गई।
पुलिस टीम ने तत्काल इलाके में जाल बिछाया और संदिग्ध को चिन्हित कर घेराबंदी की। आरोपी को रोककर जब उसकी तलाशी ली गई, तो उसके पास से एक लोडेड देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। साथ ही, जांच के दौरान यह भी पता चला कि आरोपी के पास से मिला मोबाइल फोन हाल ही में स्नैच किया गया था।
गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास
पूछताछ में आरोपी की पहचान पवन उर्फ कालू (निवासी बुध विहार, दिल्ली, उम्र 42 वर्ष) के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि वह पहले भी चोरी, सेंधमारी और हत्या के प्रयास सहित कुल 14 आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है।
संबंधित मामले एवं एफआईआर दर्ज
पवन उर्फ कालू पर विजय विहार थाने में कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:
- एफआईआर संख्या 193/25 - धारा 304(2) बीएनएस
- ई-एफआईआर संख्या 5995/25 - धारा 305/331(4) बीएनएस
- ई-एफआईआर संख्या 6857/25 - धारा 303(2) बीएनएस
- ई-एफआईआर संख्या 7519/25 - धारा 303(2) बीएनएस
- ई-एफआईआर संख्या 9753/25 - धारा 305 बीएनएस
- ई-एफआईआर संख्या 9291/25 - धारा 305/33(3) बीएनएस
पुलिस की बरामदगी
- एक छीना हुआ मोबाइल फोन
- एक लोडेड देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस
पुलिस का बयान
डीसीपी रोहिणी के अनुसार, "पुलिस टीम ने सतर्कता और मुस्तैदी से इस कुख्यात स्नैचर को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। इससे इलाके में स्नैचिंग और अन्य अपराधों पर रोक लगेगी। पुलिस की जांच जारी है और अन्य वारदातों में उसकी संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।"
अपराध के खिलाफ पुलिस की सख्ती जारी
इस कार्रवाई से साफ है कि दिल्ली पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है। विजय विहार पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। पुलिस ने लोगों से भी अपील की है कि यदि उन्हें किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
(विष्णु कुमार, आईपीएस)
पुलिस उप आयुक्त, रोहिणी जिला, दिल्ली