Type Here to Get Search Results !

“इश्क, शादी और ठगी का मास्टरप्लान: 9 पत्नियों का इकलौता 'राज' धरा गया!”

“इश्क, शादी और ठगी का मास्टरप्लान: 9 पत्नियों का इकलौता 'राज' धरा गया!”

संवाददाता:(एस के आर)
सोनभद्र से लखनऊ तक फैला शातिर का जाल, हाई-प्रोफाइल महिलाओं को बनाया शिकार!
सोनभद्र, 22 मार्च (एजेंसी): उत्तर प्रदेश में 'लव, मैरिज और फ्रॉड' का सनसनीखेज मामला सामने आया है! एक ही शख्स ने 9 महिलाओं से शादी कर उनके प्यार और विश्वास को अपनी ठगी का हथियार बना लिया। आरोपी राजन गहलोत ने खुद को आबकारी विभाग का अधिकारी बताकर शिक्षिकाओं और नौकरीपेशा महिलाओं को जाल में फंसाया, शादी की और फिर लाखों की ठगी कर फरार हो गया।

बेशर्म 'दूल्हे' की पोल तब खुली, जब एक पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। जांच में सामने आया कि सोनभद्र से लेकर लखनऊ तक कई शहरों में उसकी ‘शादियों’ का राज दफन था। उसने गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, आम्बेडकरनगर और संतकबीरनगर की महिलाओं को भी निशाना बनाया।

शातिर दिमाग राजन शादी के बाद अपनी पत्नियों के नाम पर लोन लेता और फिर रहस्यमयी तरीके से गायब हो जाता। जब पीड़िताओं को उसकी सच्चाई पता चली, तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई! 9 महिलाओं के इस ‘इकलौते पति’ की सच्चाई जब सामने आई, तो पूरा मामला हैरान कर देने वाला निकला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad