"मोदी बने देश के ‘रक्षाबंधन भाई’, बहनों के संग बंधी प्रेम और विश्वास की डोर"
सियासत का राज़ की ख़ास रिपोर्ट – रक्षाबंधन स्पेशल
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का निवास भाई-बहन के इस अनमोल रिश्ते की खुशबू से महक उठा। देशभर से आई स्कूली छात्राओं और एनसीसी कैडेट बहनों ने पीएम मोदी की कलाई पर प्यार और विश्वास की डोर—राखी—बांधी।
सफेद कुर्ता-पायजामा और हरे नेहरू जैकेट में सजे प्रधानमंत्री मोदी बच्चों के बीच बड़े स्नेहिल अंदाज़ में बैठे रहे। एक-एक करके बहनें आगे बढ़ीं, राखी बांधी, मिठाई खिलाई और उनके चेहरे पर वही अपनापन छलक पड़ा जो एक भाई में बहन के लिए होता है।
पीएम मोदी ने इस अवसर पर कहा कि “रक्षाबंधन केवल एक त्योहार नहीं, बल्कि विश्वास, सुरक्षा और प्रेम का प्रतीक है। आने वाली पीढ़ियों में ये बंधन और मजबूत होना चाहिए।”
बच्चियों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी, जैसे उन्होंने केवल देश के प्रधानमंत्री को नहीं, बल्कि अपने ‘मोदी भैया’ को राखी बांधी हो। वहीं पीएम मोदी ने भी आशीर्वाद और शुभकामनाओं के साथ इस रिश्ते को संजोने का संदेश दिया।
सियासत का राज़ आपके लिए लेकर आया है ये खास लम्हा, जो बताता है कि राजनीति से ऊपर भी, देश की सेवा करने वाला एक नेता, बहनों के स्नेह का सच्चा भाई बन सकता है।