रफ्तार का कहर दिल्ली के सुलतान पूरी मछली मार्केट के सामने ट्रक DL 1GC2384 ने एक 23 वर्षीय मो, कलाम युवक को कुचला दर्दनाक हुई मौत।
रिपोर्ट: राशिद चौधरी (सियासत का राज़)
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली थाना सुल्तानपुरी इलाके में रफ्तार कहर देखने को मिला
सुलतान पूरी मछली मार्केट के सामने ट्रक DL 1G C2384 ने एक 23 वर्षीय मो, कलाम युवक को कुचला दर्दनाक मौत हो गई मृतक की मां मुन्नी खातून हरि इंक्लेव ए-156 हरि इंक्लेव निवासी ने बताया मेरा बेटा सुबह 9:30 पर अपर की फैक्ट्री हरि इंक्लेव आचार फैक्ट्री वाली गली में काम पर गया था फैक्ट्री मालिक का बहनोई मुशब्बिर उसे स्कूटी पर बिठा कर लेजा रहा था जिन्हें ट्रक ने टक्कर मार दी ओर पीछे बैठा कलाम 23 वर्षीय ट्रक के नीचे कुचल गया ट्रक चालक ट्रिक छोड़ कर भाग गया पुलिस ने ट्रैक को जब्त कर शव को संजय गांधी मोर्चरी में रखवा दिया है। सुल्तानपुरी पुलिस जांच में जुटी है।
मृतक के पिता मो, अख्तर का 7 साल पहले स्वर्गवास हो चुका है घर घर में मां के अलावा दो भाई दो बहने है।
जिम्मेदारी दो भाइयों पर थी जिनमें से छोटा बेटा ट्रक की मौत का कारण बन गया।
परिवार में मातम छाया हुआ है ये बिहार के रहने वाले हैं रोजी रोटी के लिए दिल्ली में ही करीब 25 साल से बसे हुए हैं।
इलाके में इस जवान मौत से खौफ ओर मातम छा गया है सभी ने लापरवाह ट्रक डिराइवर के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।