नजफगढ़ डीसी संतोष कुमार राय का औचक निरीक्षण, वार्ड नं. 132 कापासेडा में एस.के. की उपस्थिति की जांच
ब्यूरो चीफ़: राशिद चौधरी
(एस.के.आर. न्यूज़)
नई दिल्ली, नजफगढ़:
नजफगढ़ जोन के जिलाधिकारी एवं आईएएस अधिकारी श्री संतोष कुमार राय (NGZ/DC) ने आज एक अहम प्रशासनिक कदम उठाते हुए वार्ड संख्या 132, कापासेडा क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय सफाई कर्मचारी (एस.के.) की उपस्थिति और ड्यूटी पर तैनाती की वास्तविक स्थिति की जांच करना था।
यह निरीक्षण बिना किसी पूर्व सूचना के किया गया, जिससे क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। डीसी संतोष कुमार राय स्वयं मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की सफाई व्यवस्था, कर्मचारियों की उपस्थिति पंजिका, और नागरिक सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कुछ कर्मचारी निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं थे, और सफाई व्यवस्था में भी कुछ खामियां नज़र आईं। डीसी ने मौके पर ही संबंधित सुपरवाइजर से सवाल-जवाब किए और उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए कि लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि “जनहित से जुड़ी सेवाओं में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।“
स्थानीय लोगों ने भी डीसी के इस सक्रिय निरीक्षण की सराहना की। कई नागरिकों ने मौके पर अपनी समस्याओं को भी उनके समक्ष रखा, जिसमें जलभराव, सड़क पर कचरा जमा होना, और नियमित सफाई न होने जैसी समस्याएं प्रमुख रहीं।
डीसी राय ने भरोसा दिलाया कि जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा और नगर निगम की ओर से नियमित निगरानी की जाएगी। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि ड्यूटी में कोताही बरतने वालों की जवाबदेही तय होगी।
एस.के.आर. न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट के अनुसार, नजफगढ़ ज़ोन में इस प्रकार के औचक निरीक्षण भविष्य में भी जारी रहेंगे, जिससे नगर निगम की कार्यशैली में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।
(अधिक जानकारी के लिए जुड़े रहें एस.के.आर. न्यूज़ के साथ।)