Type Here to Get Search Results !

दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा नाइजेरियन 12 करोड़ की हेरोइन बरामद।



दिल्ली पुलिस के हत्थे  चढ़ा नाइजेरियन 12 करोड़ की हेरोइन बरामद।
नई दिल्ली संवाददाता SKR News:-राजधानी दिल्ली में एक बार फिर थाना मोहन गार्डन पुलिस के हत्थे चढ़ा एक नाइजेरियन जिसके कब्ज़े से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद हुई।दरसल थाना मोहन गार्डन इलाके के अंतर्गत कई विदेशी(अफ्रीकी) लोग रहते है जिसके लिये पुलिस को नशीले दवाओं की तस्करी की रोकथाम ओर उनके प्रवास  के दस्तावेजो के सत्यापन के लिए निर्देश दिए गए इसलिये पुलिस द्वारा भारत मे रहने के लिए वेद्य वीज़ा,ओर पासपोर्ट की जांच करने  के लिये एक अभियान चलाया गया। 22.09.21 को, इस तरह के सत्यापन अभियान के दौरान, पुलिस टीम को एक नाइजीरियाई ड्रग पेडलर को पकड़ने में सफलता मिली, जो इसे अपने लैपटॉप बैग में ले जा रहा था।
घटना उस वक्त की है जब थाना SHO राजेश कुमार  मौर्य ने एक टीम गठित की जिसमे ASI मनोज, कांस्टेबल अश्वनी,कांस्टेबल,संदीप,कास्टेबल अजय,व कांस्टेबल संदीप कुमार थे जिन्हें , मकान नं. 149, गली नं. 36, विपिन गार्डन एक्सटेंशन में रहने वाले एक अफ़्रीकी अरिस्ताइड कुयो के वीज़ा दस्तावेज़ों को सत्यापित करने का कार्य सौंपा गया था।  एएसआई मनोज पुलिस टीम के साथ 22.09.21 को शाम करीब 6.45 बजे उसके घर पहुंचे और वहां उक्त नाइजीरियन को निवास करते हुए पाया जिसका वीजा समाप्त हो गया था। इसी बीच टीम ने एक अन्य नाइजीरियाई को अपने कंधे पर काले रंग का लैपटॉप बैग लिए हुए उसी इमारत में प्रवेश करते देखा।  जिसपर शक होने पर उसकी तलाशी ली गई तो बैग में नशीला पदार्थ मिला।  जिसकी पहचान  फ़्रांसिस ओगाडिंमा इरोएग्बू पुत्र  Christian निवासी आर/ओ 18 अजेगुनले STR5EET, ओशोदी लागोस, नाइजीरिया के रूप में की गई ।  इसके ख़िलाफ़ एनडीपीएस अधिनियम  तहत कार्यवाही की गई उसके कब्जे से 1.7 किलोग्राम हेरोइन की बरामद की गई।   इस मामले के अन्य पहलुओं की जांच के लिए आरोपी फ्रांसिस ओगादिन्मा इरोएग्बू को 2 दिन के पीसी रिमांड पर  भी लिया गया था। वही नाइजीरियाई नागरिक अरिस्टाइड कुयो को निर्वासन के लिए एफआरआरओ के माध्यम से हिरासत  में भेज दिया गया है। जहाँ उसके ऊपर भी गैरकानूनी तरह से भारत मे रहने के लिये कार्यवाही की जाएगी।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad